1962 एमवीयू सेवा ने बदला पशु चिकित्सा का स्वरूप: डा. संदीप

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। ग्रामीण पशुपालकों के लिए राहत और भरोसे का प्रतीक बन चुकी 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट सेवा ने सिरसा जिले में पशु चिकित्सा के क्षेत्र में नया अध्याय लिखा है। जीवीएच रानियां डा. संदीप ने बताया कि हाल ही में ग्राम पंचायत कुत्त्ताबढ़ में एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों को पशु स्वास्थ्य, पोषण और मौसमी रोगों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अब पशुपालक केवल 1962 नंबर पर कॉल करके अपने पशुओं का इलाज अपने घर पर ही करा सकते हैं।


एक स्थानीय पशुपालक ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि पहले हमें पशुओं का इलाज कराने के लिए दूर-दराज जाना पड़ता था, लेकिन अब केवल एक कॉल पर एंबुलेंस हमारे गांव तक पहुंच जाती है। यह सेवा छोटे किसानों और पशुपालकों के लिए वरदान साबित हुई है। 1962 एंबुलेंस सेवा ने न केवल पशुपालकों को समय पर राहत दी है, बल्कि ग्रामीणों के मन में सरकार और प्रशासन के प्रति विश्वास को भी मज़बूत किया है।

यह सेवा सिरसा जिले में ग्रामीण पशुधन संरक्षण, रोग नियंत्रण और पशुपालन विकास के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि फरवरी 2024 में शुरू हुई इस सेवा ने अब तक 22003 पशुओं का इलाज कर ग्रामीण क्षेत्रों में त्वरित और सुलभ पशु.चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की है। यह सेवा हरियाणा सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसे धानुष हेल्थकेयर सिस्टम्स प्रा. लि. द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत संचालित किया जा रहा है, जिसमें हरियाणा लाइव स्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड का तकनीकी सहयोग प्राप्त है।