समाजसेवा में बेहतरीन कार्यों के लिए 55 लोगों को मिला डायनेमिक एक्सीलेंस अवार्ड-2025
mahendra india news, new delhi
सिरसा। लीजेंडरी पीस अवार्ड काऊंसिल की ओर से इंडिया इंटरनैशनल सेंटर सीडी देशमुख ऑडिटोरियम, दिल्ली में डायनेमिक एक्सीलेंस अवार्ड-2025 के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की आयोजक सुरजीत कौर ने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संैट्रल मोनिटरिंग कमेटी से अंजना पंवार, नैशनल डायरेक्टर ऑफ नेफेड अशोक ठाकुर, हाईकोर्ट अधिवक्ता डा. एडवोकेट चरणजीत सिंह, अभिनेता, न्यूमेरोलोजिस्ट, हीलर, टेरोट कार्ड रीडर डा. पूजा अवस्थी,
जबकि गैस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सिरसा से इंटरनैशनल एस्ट्रोलोजर एंड वास्तुकार डा. गुरभेज सिंह ढिल्लों, पर्सनल सेके्रटरी ऑफ वाइस चेयरमैन सूर्याकांत भारद्वाज, लेक्चरार डा. इंद्र पॉल सिंह व एचआर कंस्लटेंट, करियर एंड कम्यूनिकेशन कोच डा. आशीष गांगुली ने शिरकत की।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर देशभर से आए 55 महानुभावों को डायनेमिक एक्सीलेंस अवार्ड-2025 से नवाजा गया, जिन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है। सुरजीत कौर ने बताया कि संस्था द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए यह अवार्ड दिया जाता है।
इसके अलावा समाजसेवा का कोई अन्य कार्य भी हो तो संस्था प्रोत्साहन के लिए अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करती है, ताकि वे और अधिक ऊर्जा के साथ इस कार्य को आगे बढ़ाएं और अन्य लोगों को भी इनसे प्रेरणा मिल सके।