Haryana News: दिल्ली से जम्मू तक बिछेगी 600 किमी की रेल लाइन, सर्वे कार्य हुआ पूरा, हरियाणा वालों को होगा फायदा

भारतीय रेलवे द्वारा दिल्ली से जम्मू तक 600 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है,
 


भारतीय रेलवे द्वारा दिल्ली से जम्मू तक 600 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है, हालांकि रेलवे बोर्ड द्वारा इस पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है। इस परियोजना से संबंधित रिपोर्ट अंबाला मंडल रेल प्रबंधक को सौंप दी गई है, जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है। रिपोर्ट का विश्लेषण करने के बाद इस परियोजना से संबंधित प्रेजेंटेशन रेलवे बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा।

पुणे की कंपनी को दिया गया सर्वेक्षण कार्य

पुणे की कंपनी को इस परियोजना का जिम्मा सौंपा गया था और अप्रैल 2024 में इसका सर्वेक्षण कार्य तीन चरणों में दिल्ली से अंबाला, अंबाला से जालंधर और जालंधर से जम्मू में शुरू किया गया था। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से अंबाला तक दो नई रेलवे लाइन और अंबाला से जम्मू तक एक रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।

फिलहाल दिल्ली से जम्मू तक दो रेलवे लाइन बिछाई गई हैं, जिनमें से एक अप और एक डाउन लाइन है। दिन-प्रतिदिन बढ़ती रेल यात्रियों की संख्या के कारण यहां काफी भीड़ रहती है। कई बार एक ट्रेन को ट्रैक से हटाने के लिए दूसरी ट्रेन को रोकना पड़ता है, जिससे ट्रेनों का संचालन बाधित होता है।

सर्वे के आधार पर लिया जाएगा फैसला
इस बारे में जानकारी देते हुए अंबाला के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि दिल्ली से जम्मू तक रेलवे लाइन का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसी आधार पर रेलवे को अंतिम रिपोर्ट पेश की जाएगी।