सिरसा में शहीदी दिवस पर होगा 7वें कबड्डी कप व कुश्ती दंगल का शानदार आयोजन: दारा सिंह 

 
mahendra india news, new delhi

वर्तमान में नशा युवा पीढ़ी को अपनी जकड़ में ले रहा है। युवाओं का ध्यान नशे से हटाकर खेलों की ओर लाने के लिए ट्रस्ट की ओर से लगातार प्रयास जारी हंै। इसी कड़ी में बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आगामी 23 मार्च को बाबा प्रीतम सिंह की याद में 7वां इंटरनैशनल कबड्डी कप व स्व. बलकरण सिंह बिका गिल की याद में कुश्ती दंगल शहीद सरदार भगत सिंह सोशल आग्रेनाइजेशन ट्रस्ट (रजि.) सिरसा द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से टीमें शिरकत करेंगी। 


कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 5 लाख रुपए का नगद पुरस्कार व उपविजेता को 4 लाख रुपए का पुरस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी। बेस्ट रैडर व बेस्ट स्टोपर को बाइक उपहार स्वरूप दिया जाएगा। उक्त जानकारी ट्रस्ट के प्रधान दारा सिंह वैदवाला मंगलवार को मीडिया से रू-ब-रू होते हुए दी। दारा सिंह वैदवाला ने बताया कि कबड्डी कप में जहां देशभर की टीमों से आमंत्रित क्लबों के खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे, 


वहीं पहलवान जस्सा पट्टी की कुश्ती दंगल में माझा टीम, दोआबा, मालवा व हरियाणा की टीमें जोर आजमाइश करेंगी। दारा सिंह वैदवाला ने बताया कि उन्होंने कुछ दोस्तों के साथ इस अभियान का आगाज किया था, जोकि आज विराट रूप ले चुका है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि इस आयोजन में बढ़चढ़कर हिस्सा लें और सहयोग करें, ताकि युवाओं को नशे से हटाकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर किया जा सके। इस मौके पर मनमिंद्र सिंह एडवोकेट, अमनदीप सिंह खालसा, संदीप कंबोज एडवोकेट, जसपाल सिंह वैध, जगदीप सिंह रंधावा, भगवान सिंह सरपंच वैदवाला, अवतार सिंह कंवर, जगबीर सिंह औलख, मलकीत सिंह सरपंच सिकंदरपुर, सोनू बाठ कनाडा, प्रवेश मेहता, यशदीप क्राऊन होल्डर, हरमन सिंह कनाडा, दरबारा सिंह गिल भावदीन, निहाल सिंह हांडीखेड़ा, परमिंद्र सिंह गोल्डी पटवारी सहित अन्य ट्रस्ट सदस्य उपस्थित थे।