सिरसा सीडीएलयू में एनसीसी चयन प्रक्रिया में 80 छात्राओं ने चयन होने पर किया बेहतर प्रदर्शन
हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक के नेतृत्व में एनसीसी सत्र 2024-25 की चयन प्रक्रिया अयोजित की गई। यह चयन प्रक्रिया तीन हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी हिसार के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडे के निर्देशानुसार करवाई गई। जिसमें बटालियन की तरफ से सूबेदार महिपाल, हवलदार राजकुमार, हवलदार संदीप, बी एच एम सहीराम, हवलदार प्रभु चयन प्रक्रिया के लिए मौजूद रहे।
इस प्रक्रिया में विश्वविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्राओं का दौड़, उंचाई, मेडिकल जांच, शारीरिक फिटनेस तथा लिखित परीक्षा जैसे विभिन्न मापदंडो पर आंकलन किया गया। इसी के साथ विश्वविद्यालय की छात्राओं को सूबेदार महिपाल ने एनसीसी के महत्त्व तथा एकता एवं अनुशासन के बारे में बताया। इस प्रक्रिया में विश्वविद्यालय की 80 छात्राओं ने भाग लिया तथा चयन होने के लिए बेहतर प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय की तरफ से एनसीसी केयर टेकर प्रोफेसर रचना अहलावत एवं एनसीसी प्रशिक्षक सोनिका उपस्थित रहे तथा प्रतिभागियों का चयन एनसीसी मापदण्डो के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया।