हरियाणा के इस जिले के अदंर भीषण सड़क हादसा, 45 छात्रों से भरी बस खाई में गिरी, कई बच्चे घायल 

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में पंचकूला से हैं। जहां मोरनी हिल्स में टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास हुआ। विद्यार्थियों से भरी बस अनियंत्रित हो गई। इससे बस पलट गई जिसमें कई बच्चे घायल हो गए। घायलों को सेक्टर-6 अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बस चालक की स्थिति भी गंभीर है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार, बस चालक काफी तेज रफ्तार से बस चला रहा था जिसके कारण हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार स्कूल बस में 45 विद्यार्थी थे। मोरनी लेकर आई एक टूरिस्ट बस मोरनी टिक्कर ताल रोड पर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में सभी विद्यार्थी सुरक्षित बताए जा रहे हैं केवल चोटें आई हैं। लेकिन बस चालक और क्लीनर को गंभीर चोटें आई है। क्लीनर की दोनो टांगे फ्रेक्चर हो गई हैं तो बस गंभीर रूप से घायल हो गया है।


जहां बस गिरी हैं वहां नुकीला मोड़ है और आगे जाकर गहरी खाई है। जब बस मोरनी से टिक्कर ताल के लिए निकली तो बस चालक कुछ तेज गति से बस चला रहा था और उसका बस पर नियंत्रण नहीं था।

आगे जाकर बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि सभी छात्र ननकाना साहिब पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल मलेरकोटला के हैं और मोरनी पिकनिक मनाने पहुंचे थे।

फिलहाल स्थानीय लोगों, पुलिस और सेहत विभाग ने सभी को सुरक्षित घटनास्थल से बाहर निकाल कर और प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित स्थल पर भेज दिया हैं। वहीं गंभीर रूप से घायलों को पंचकूला स्थित सामान्य अस्पताल रेफर कर दिया है।