श्री श्याम जन्मोत्सव के तहत निकाली भव्य शोभायात्रा, श्याममय हुई सिरसानगरी
mahendra india news, new delhi
SIRSAअनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय श्री श्याम जन्मोत्सव के तहत भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। श्री श्याम बगीची धाम के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि बाबा श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर आज भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि बाबा श्याम को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया। मंदिर के पुजारियों द्वारा ध्वजा पूजन करवाया गया। ध्वजा पूजन मंदिर की सदस्य भावना बहन ने परिवार सहित किया। इसके बाद बाबा श्याम की आरती की गई। बाद में शोभायात्रा श्याम बगीची से रवाना हुई। शोभायात्रा में 1100 से अधिक निशान हाथों में लिए महिला एवं पुरुष शामिल थे। शोभा यात्रा में अनेक झांकियां भी शामिल थी। श्यामप्रेमी डीजे पर बज रही भजनों की धुनों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे।
शोभा यात्रा का नगर में जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन जनकराज शेरपुरा सहित अनेक गणमान्य श्याम बाबा के रथ के साथ चले। शोभा यात्रा अनाज मंडी श्याम बगीची से आरंभ होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए श्याम बगीची में पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायत्रा के बगीची परिसर में पहुंचने के बाद बाबा श्याम की आरती की गई और बाबा श्याम को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।