कोटा एक्सप्रेस गाड़ी के डिंग मंडी में ठहराव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा पत्र 

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिले में डिंग मंडी में कोटा एक्सप्रेस गाड़ी के आने-जाने के ठहराव को लेकर वरिष्ठ नागरिक मनोहर लाल वर्मा व आसपास के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। शिकायत पत्र में मनोहर लाल वर्मा ने बताया कि कोटा एक्सप्रेस गाड़ी पहले हिसार आकर रूक जाती थी और वहीं से ही दोबारा कोटा चली जाती थी। फरवरी 2024 में रेल मंत्रालय द्वारा इसको हिसार से सिरसा तक कर दिया गया और अब यह गाड़ी सिरसा आकर खड़ी हो जाती है। 


इसके बाद यह गाड़ी 4 बजकर 15 मिनट पर सिरसा से चलकर हिसार की तरफ  जाती है। यह गाड़ी सिरसा से चलकर डिंग मंडी नहीं रूकती है, इसके बाद यह भट्टू और आदमपुर मण्डी रूकती है। डिंग मण्डी एक ऐसी अनाज मण्डी है, जिसके इर्द-गिर्द 25 से 30 गांव लगते हैं। यहां से जो युवा कोटा, झुंझनू, सीकर, पढऩे के लिए जाते हैं।

 लेकिन इस गाड़ी का डिंग मंडी में ठहराव न होने के कारण उन्हें इस गाड़ी की सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि युवाओं के भविष्य को देखते हुए कोटा एक्सप्रैस का डिंग मंडी रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जाए। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन के ठहराव से डिंग मंडी के आसपास के 25 से 30 गांवों के लोग लाभांवित होंगे।