कोटा एक्सप्रेस का डिंगमंडी स्टेशन पर ठहराव को लेकर रेलवे मंत्री को भेजा पत्र
A letter was sent to the Railway Minister regarding the stoppage of Kota Express at Dingmandi station
Jul 29, 2025, 13:03 IST
Mahendra india news, new delhi
सिरसा। डिंग मण्डी रेलवे स्टेशन पर कोटा एक्सप्रेस का स्टोपेज करवाने हेतू सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ नागरिक मनोहरलाल सोनी ने रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र भेजा है। मनोहरलाल सोनी ने बताया कि कोटा एक्सप्रैस हिसार से चलकर आदमपुर मण्डी, भटटू मण्डी आकर गाड़ी रूकती है, लेकिन इस गाड़ी का डिंग मण्डी के रेलवे स्टेशन पर स्टोपेज नहीं है।
सिरसा। डिंग मण्डी रेलवे स्टेशन पर कोटा एक्सप्रेस का स्टोपेज करवाने हेतू सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ नागरिक मनोहरलाल सोनी ने रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र भेजा है। मनोहरलाल सोनी ने बताया कि कोटा एक्सप्रैस हिसार से चलकर आदमपुर मण्डी, भटटू मण्डी आकर गाड़ी रूकती है, लेकिन इस गाड़ी का डिंग मण्डी के रेलवे स्टेशन पर स्टोपेज नहीं है।
इसलिए कोटा एक्सप्रैस रेल का डिंग मण्डी रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का स्टोपेज करवाया जाए, जिससे यहां के यात्री जयपुर, कोटा, झुंझनू व सीकर जा सकें। सोनी ने बताया कि डिंग मण्डी के आसपास लगभग 20-25 गांव गंदली, नारायनखेड़ा, ताजिया, कुसुम्भी, शेरपुरा, जोधकां, भावदीन, डिंग रोड, संघा, बोदीवाली, मोचीवाली, सरोरपुर, कुकड़थाना, केरांवाली, नहराना, पीलीमंदोरी, शक्करमंदोरी आदि गांवों के बच्चे लगभग झुंझनू, सीकर व कोटा में पढ़ाई के लिए जाते हैं, लेकिन गाड़ी ना रूकने के कारण बच्चे वंचित रह जाते हैं और उन्हें कहीं और जाकर ट्रेन पर चढऩा पड़ता है।
इसी तरह इन गांवों के बीमार व बुजुर्ग लोग गरीब होते हुए उनको जयपुर व बड़े शहरों में ईलाज के लिए जाना पड़ता है, क्योंकि वहां पर जो भी अस्तपाल है, उसकी व्यवस्था राजस्थान सरकार से मिलती है, उन गरीब आदमियों का कम पैसों में ईलाज हो जाता है। इसलिए आपसे पुन: आह्वान है कि इन बच्चों की समस्या को देखते हुए गाड़ी का डिंग स्टेशन पर ठहराव करवाया जाए।