हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, इन लोगों को मिलेगा फायदा

 

New Bus Stand: हरियाणा में रोडवेज बसों के माध्यम से सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहना में निर्माणाधीन हरियाणा रोडवेज बस स्टैंड का काम जोरों पर चल रहा है। इस कार्य को अप्रैल 2025 तक पूरा करने की योजना बनाई गई है।

15 गांवों को होगा फायदा

इस बस स्टैंड के बनने से मोहना गांव के साथ-साथ यमुना पार खादर के 15 गांवों के लोगों को काफी फायदा होगा। मोहना गांव एक सेंटर प्वाइंट है, जहां से यमुना पार खादर में बसे पलवल जिले के 15 गांवों के लिए आवाजाही होती है। मोहना में पलवल और बल्लभगढ़ दोनों बस स्टैंड से बसों की आवाजाही होती है। इसके अलावा सहकारी समितियों की बसें भी चलती हैं।

सैकड़ों लोगों को मिलेगी सुविधा

आखिरी बड़ा गांव होने के कारण मोहना से रोजाना हजारों यात्री बसों में सफर करते हैं, लेकिन यहां बस स्टैंड न होने के कारण लोग धूप और बारिश में बैठने को मजबूर थे। इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही थी।

पूर्व परिवहन मंत्री ने समझी समस्या

पूर्व हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री रहे मूलचंद शर्मा ने यात्रियों की इस समस्या को समझा और अपने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मोहना गांव में बस स्टैंड निर्माण के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने बजट सत्र में इस परियोजना के लिए बजट राशि स्वीकृत भी करवा दी। फिलहाल निर्माण कार्य के चलते बस स्टैंड का ढांचा बनकर तैयार हो चुका है। 17 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस बस स्टैंड का निर्माण कार्य अगले 5 महीने में पूरा हो जाएगा।

इन गांवों के लोगों को होगा फायदा

रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण से जिन गांवों के लोगों को फायदा होगा, उनमें मोहना, कुलैना, जल्हाका, बागपुर खादर, भूड़, नांगलिया, माला सिंह का फार्म, चंडीगढ़, दोस्तपुर, राजूपुर, सोलडा, भोलडा, बलाई और थंथरी शामिल हैं।