चौपटा के संत कबीर इंटरनेशन स्कूल में हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित 

 
mahendra india news, new delhi

चौपटा के संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल के छात्रों ने हरियाणवी संस्कृति को समझते हुए रंग-बिरंगे परिधानों में मनमोहक नृत्य, रोल प्ले, भाषण और कविताएं प्रस्तुत कीं। पूरे विद्यालय में मेरा हरियाणा, मेरी शान के जयघोष गूंज उठे।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने हरियाणा के पारंपरिक व्यंजन बाजरे की रोटी, साग और लूच्ची का स्वाद लिया, जो प्रेम, सादगी और भाईचारे का संदेश देता है यही है हरियाणा की असली पहचान। विद्यालय के निदेशक डा. अंबेडकर कासनियां ने बच्चों को हरियाणा के गौरवमयी इतिहास और परंपराओं से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। स्कूल उप-प्रधानाचार्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें हरियाणा के वीरों की तरह बहादुर, ईमानदार और मेहनती बनना चाहिए। कार्यक्रम का समापन उत्साह और देशभक्ति से भरे नारों के साथ हुआ।