चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय, मिठी सुरेरां में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
Mahendra india news, new delhi
सिरसा। चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय, मिठी सुरेरां में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सज्जन कुमार ने की तथा कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजवीर सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ हुई। मंच संचालन एनएसएस स्वयंसेवक रुद्र प्रताप सिंह ने किया।
सबसे पहले प्राचार्य डा. सज्जन कुमार व महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य एवं एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की गई। महाविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डा. जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि प्राचार्य डा. सज्जन कुमार ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के योगदान एवं राष्ट्रीय एकता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने विभाजन को रोकने के लिए कूटनीतिक वार्ता, अनुनय-विनय और जहां आवश्यक हो, वहां दृढ़ प्रशासनिक उपायों का संयोजन अपनाया। उनके प्रयासों ने संभावित विभाजन को टाल दिया और एक संयुक्त लोकतांत्रिक गणतंत्र की नींव रखी।
यह लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का निर्णायक नेतृत्व ही था, जिसने देश के विभाजन के उथल-पुथल भरे दौर में आंतरिक स्थिरता सुनिश्चित की। उन्होंने अखिल भारतीय सेवाओं को स्टील फ्रेम के रूप में सृजित किया, जो देश की एकता और अखंडता की रक्षा करना आगे भी जारी रखेगा। तत्पश्चात प्रो. सावन कुमार ने राष्ट्रीय एकता का सफर विषय पर एक विस्तारपूर्वक व प्रेरणादायक व्याख्यान प्रस्तुत किया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजवीर सिंह ने सभी अतिथियोंए अध्यापकों एवं स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों सहित एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।