सिरसा में नेजाडेला खुर्द के पास घग्घर नदी का छोटा बांध टूटा, नाथूसरी चौपटा में कुताना माईनर भी टूटी
Aug 27, 2025, 09:42 IST
mahendra india news, new delhi
सिरसा से गुजरने वाली धग्घर नदी नेजाडेला खुर्द (पुराना नेजाडेला) के पास घग्गर नदी का छोटा बांध टुटा टूट गया। इससे 500 एकड़ फसल डूबने की सूचना, आधी रात से कई गांवों के ग्रामीण बांध पर डेट हुए हैं। जानकारी के अनुसार यह नदी का कैचमेंट एरिया है ,यहां किसान खेती करते है
ि
उधर नाथूसरी चौपटा क्षेत्र से गुजरने वाली कुतियाना माइनर रात क़ो हंज़ीरा और जोड़किया के बीच टूट गई। जिससे फसलों को काफी नुकसान हो गया लोगो ने सरकार से नुकसान की भरपाई की मांग की है।
जानिए घग्घर नदी में कहां पर कितना पानी