स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियावली की छात्रा ने राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में प्राप्त किया तृतीय स्थान l

हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कुरुक्षेत्र में चल रही राज्य स्तरीय  प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनिया वाली की छात्रा ओजस्वी तरड़ ने 17 में सिरसा की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया l
 

 

 हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कुरुक्षेत्र में चल रही राज्य स्तरीय  प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनिया वाली की छात्रा ओजस्वी तरड़ ने 17 में सिरसा की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया l उन्होंने लगातार पांच मैच जीते प्वाइंट के आधार पर उनको ब्रॉन्ज मेडल मिला l

अब वह हरियाणा की ओर से नेशनल गेम खेलने के लिए जाएगी l ओजस्वी के गांव अरनिया वाली में ऐसे लग रहा है कि जैसे आज ही दीपावली मनाई जा रही है सारे गांव के बच्चे महिलाएं बुजुर्ग बहुत ज्यादा खुश दिखाई दे रहे हैं निश्चित रूप से यह उपलब्धि को देखते हुए सभी बच्चे खेल के प्रति आगे बढ़ेंगे इस पर जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेरा वखेल अधिकारी अनिल कुमार ने छात्रा का सिरसा पहुंचने पर अभिनंदन किया l

 अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहित किया l आज के सम्मान समारोह में श्री गौतम भांभू रामकृष्ण खोथ  प्रवीण राठौर सुरजीत बिरडा शालिनी अंकिता हनुमान स्वामी आदि मौजूद थे l