हरियाणा में सीईटी की परीक्षा देने आई महिला ने बेटे को दिया जन्म, परीक्षा सेंटर पर बांटे लड्डू; परीक्षा से जुड़ा रखा नाम
हरियाणा प्रदेश में 26 व 27 जुलाई को सीईटी की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा को लेकर सरकार की तरफ से बढ़िया प्रबंध किए गये। सीईटी परीक्षा देने जींद में आई मूक बधिर महिला ने बेटे को जन्म दिया। इस खुशी में तो परीक्षा केंद्र के बाहर लड्डू बांटे गए। स्वजनों ने तो बच्चे के जन्म बाद नाम सीईटी रखने का फैसला किया है क्योंकि उसका जन्म परीक्षा के दिन हुआ था। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दंपती अजय और मोनिका 18 महीने पहले शादी के बंधन में बंधे थे और परीक्षा के लिए जींद आए थे।
बताया जा रहा है कि गांव सिलाखेड़ी के रहने वाले मूक बधिर दंपती अजय और मोनिका की 18 वर्ष पहले शादी हुई थी। रविवार के दिन परीक्षा देने के लिए वे परिजनों के साथ जींद आए हुए थे। परीक्षा शुरू होने से पहले ही मोनिका को लेबर पेन शुरू हो गया। परिवार के सदस्य मोनिका को शहर के निजी अस्पताल में लेकर गए।
वहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया।
अर्बन एस्टेट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में परीक्षा दे रहे अजय को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। परिजन अजय के पास परीक्षा केंद्र के बाहर मिठाई का डिब्बा लेकर पहुंचे। इशारों में अजय को बेटे के जन्म के बारे में बताया गया।
इसके बाद तो अजय की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजनों ने परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद पुलिस कर्मियों, परीक्षार्थियों को मिठाई खिलाई। परिजन प्रवीन ने बताया कि सीईटी के लिए अजय और मोनिका जींद आए थे। उन्हें क्या पता था कि आज ही उनके घर यह खुशी आएगी।