ACB ने तहसीलदार को रिश्वत लेते पकड़ा, ट्रांसपोर्टर से NOC के बदले मांग थे 2 लाख रुपए

 
Mahenra india news, new delhi

गुरुग्राम में ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरोभ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने चुनाव तहसीलदार रोहित  को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में उसके सहायक सौरभ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है। गुरुग्राम ACB ऑफिस को दी शिकायत में ट्रांसपोर्टर ने आरोप लगाया था  2024 साल के विधानसभा चुनाव में DC गुरुग्राम द्वारा उसकी गाड़ियां लगाई गई थी।

 उसे सरकार द्वारा तय दर अनुसार भुगतान करना था। भुगतान बिल उपायुक्त गुरुग्राम द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय को भेजा गया। पुलिस विभाग गुरुग्राम से बिलों की अदायगी करवाने के लिए चुनाव कार्यालय जिला गुरुग्राम से NOC प्राप्त करना होता है। भुगतान के लिए जरूरी NOC जारी करने के बदले तहसीलदार रोहित सुहाग और उसके सहायक ने 3.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। कई बार निवेदन करने पर उन्होंने रकम घटाकर 2 लाख रुपए करने की बात कही।

शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने ट्रैप लगाया और आरोपी तहसीलदार को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। उसे सरकार द्वारा तय दर अनुसार भुगतान करना था। भुगतान बिल उपायुक्त गुरुग्राम द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय को भेजा गया। पुलिस विभाग गुरुग्राम से बिलों की अदायगी करवाने के लिए चुनाव कार्यालय जिला गुरुग्राम से एनओसी प्राप्त करना होता है।