नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के 12 गांवों को एडीजीपी हिसार मंडल करेंगे ड्रग मुक्त घोषित, गांव कागदाना व दडबा कलां के करीब 12ऐसे युवाओं की पहचान की है जो नशे की लत से छुटकारा चाहते हैं

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में एडीजीपी हिसार मंडल डॉ एम.रवि किरण के मार्गदर्शन में हिसार मंडल में चलाई जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत सिरसा जिला के नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के 12 गांवो में नशा मुक्ति पुलिस टीम ने सर्वे कर चिन्हित ड्रग पीड़ितों का उपचार शुरू करवा दिया है। इस क्षेत्र के तस्करों की सूची में तैयार की गई है।  टीम के प्रयासों से हुए सुधार की समीक्षा करने के लिए आज एडीजीपी कार्यालय की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता सज्जन कुमार ने ड्रग मुक्त घोषित होने वाले गांव का दौरा कर सुधार की समीक्षा की व आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को ड्रग से सावधान रहने व समाज को ड्रग मुक्त बनाने में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा कर युवाओं को जागरूक किया। कार्यालय के प्रवक्ता ने नशा मुक्ति टीम के साथ गांव दडवा और गांव कागदाना का भी दौरा किया।

नशा मुक्ति टीम ने आज गांव कागदाना व दडवा के करीब 12ऐसे युवाओं की पहचान की है जो नशे की लत से छुटकारा चाहते हैं।नशा मुक्ति टीम ने आज 12 नशा पीड़िता का नागरिक अस्पताल सिरसा में काउंसलिंग करवा कर का उपचार शुरू करवाया है। 

एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता ने बतलाया के डीजीपी के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति टीम ने क्षेत्र के 15 गांव में सर्वे किया है 12 गांव में जो नशे की समस्या से कम ग्रसित हैं वहां पर काफी हद तक सुधार हुआ है इन गांवों के सभी पीड़ितो का उपचार शुरू करवा दिया गया है। उनकी लगातार काउंसलिंग भी की जा रही है काफी सुधार है। कुछ  नशा पिडित प्राथमिक स्टेज मे थे नशे को अलविदा कहा है। जिन गांवों में पहले की अपेक्षा 80त्न तक सुधार है उन गांवों को ड्रग मुक्ति घोषित किया जाता है। जिन गांवों में समस्या  ज्यादा है वहां सुधार होने उपरांत गांव को नशा मुक्त करवाया जाएगा। 

आईटीआई नाथूसारी चोपटा के प्राचार्य उग्रसेन व पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य राजेंद्र शर्मा ने कहा की पुलिस विभाग का अभियान काफी सार्थक सिद्ध होगा। युवा पीढ़ी को जागरूक करना बहुत जरूरी है ताकि हमारे युवा पीढ़ी नशे की लत से बची रहे। उन्होंने एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता से  जनवरी में फिर से युवाओ को जागरूक करने का निवेदन भी किया वही एडीजीपी सर मंडल पुलिस अधीक्षक सिरसा का समाज हितेषी कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।
 इस अवसर पर रामकुमार जीआई मनमोहन जीआई अमनदीप,तरुण आनंद पॉलिटेक्निक  कॉलेज से डॉक्टर राजकुमार दास, पुलिस की नशा मुक्ति टीम सहित अनेक प्रशिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।