सिरसा के शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के आदित्य व ऋ षभ ढांडा करेंगे हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व

आदित्य व ऋषभ ढांडा का हरियाणा की क्रिकेट टीम में चयन
 

mahendra india news, new delhi

सिरसा के डेरा सच्चा सौदा स्थित शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के खिलाड़ी आदित्य व ऋ षभ ढांडा का हरियाणा अंडर-23 टीम में चयन हुआ है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने बताया कि उम्दा कोचिंग व अच्छी सुविधाओं के बलबूते आज आदित्य व ऋ षभ ढांडा हरियाणा की अंडर-23 टीम का सदस्य बनें है। 

शाह सतनाम जी क्रिकेट अकेडमी के कोच जसकरण सिंह सिद्धू ने बताया कि दोनों ही शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के बीए फाइनल व बीपीएड प्रथम वर्ष के छात्र है। यह लगातार कठिन परिश्रम करते हुए आदित्य व ऋषभ ढांडा ने बाखूबी इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने कहा कि आदित्य अपने उम्र वर्ग में सबसे तेज गेंदबाजों में एक है। उन्होंने आगे बताया कि अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफ ी में हरियाणा की टीम का पहला मैच आज 28 अक्तूबर को बिहार के खिलाफ  है।


उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं : चरणजीत
डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन चरणजीत सिंह इन्सां ने कहा कि आदित्य व ऋषभ ढांडा के सिलेक्शन का समाचार काफी खुशी भरा है और वे दोनो होनहार खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा उम्मीद करते हैं कि मौजूदा ट्रॉफी में भी आदित्य व ऋषभ ढांडा अपने हरफनमौला प्रदर्शन से प्रदेश को जीत दिलाएंगे।


डॉ. वेद बैनीवाल ने दी बधाई
सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. बैनीवाल ने कहा कि उम्दा कोचिंग और अच्छी सुविधाओं के बलबूते आदित्य व ऋषभ ढांडा हरियाणा की अंडर-23 टीम के सदस्य बने हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व आदित्य का सिलेक्शन हरियाणा अंडर-23 कैंप के लिए हुआ था। यह कैंप गुरुग्राम में आयोजित हुआ। इसमें कुल 55 खिलाडिय़ों का पूरे हरियाणा से चयन हुआ था। कैंप में उम्दा प्रदर्शन की बदौलत अब आदित्य हरियाणा अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।