महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

 
After the stampede in Mahakumbh, CM Yogi made this appeal to the devotees
mahendra india news, new delhi 

देश की बड़ी खबरों में यूपी से हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने समीप घाट पर ही स्नान करें और संगम नोज की ओर जाने की कोशिश न करें, जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और उनकी मदद करें। इसी  के साथ ही उन्होंने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने को भी कहा है। 

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी लगातार महाकुंभ के हालात पर अपडेट्स ले रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यानथ को एक घंटे में 2 बार फोन किया, महाकुंभ के बारे में जानकारी हासिल की। 

Yogi Adityanath Office

@myogioffice

·

फ़ॉलो करें

मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने की श्रद्धालुओं से अपील - माँ गंगा के जिस घाट के जो समीप है, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

7:54 पूर्वाह्न · 29 जन॰ 2025

देश की बड़ी खबरों में यूपी से हैं। जहां पर महाकुंभ में भगदड़ का समाचार है। जानकारी के अनुसार भगदड़ में 15 लोग हताहत हुए हैं। इसी के साथ ही कुछ को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर जिला प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव का कार्य शुरू किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

जानकारी के अनुसार इस मेले में मची भगदड़ के बाद निरंजनी अखाड़े ने स्नान जुलूस रोक दिया है। कुछ फिलहाल अखाड़े स्नान के लिए नहीं निकले हैं। अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया है। देश के पीएम मोदी ने हादसे की जानकारी सीएम योगी से ली है। 


जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि प्रयागराज के संगम तट पर अमृत स्नान से पहले देर रात्रि करीबन 2 बजे भगदड़ मच गई। इसमें कुछ लोगों के मरने की बात कही जा रही है। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार भगदड़ मचते ही लोग दौड़ने लगे। अभी जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मौके से सामने आए वीडियो के मुताबिक कुछ महिलाओं और बच्चों को भी चोट लगी है। अभी हालात काबू में बताये जाते हैं। महाकुंभ नगर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बरतने की अपील की है।