हिसार एचएयू में कृषि मेला कल से, किसानों को दी जाएगी ये महत्वपूर्ण जानकारी

 
Agriculture fair at Hisar HAU from tomorrow, this important information will be given to farmers
 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय 17 मार्च -18 मार्च को कृषि मेला (खरीफ) का आयोजन करेगा। कुलपति प्रो. BR कांबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि मेला (खरीफ)-2025 मेंं पूर्व की भांति इस साल भी यह मेला विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 के सामने मेला ग्राउंड में लगाया जाएगा। मेला स्थल पर मिट्टी, सिंचाई जल व रोगी पौधों की वैज्ञानिक जांच करवाने की किसानों को सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर फसल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। 

 कुलपति BR ने कहा खेती में ड्रोन का महत्व आज समय की मांग है। ड्रोन से कम समय में केमिकल फर्टीलाइजर व पेस्टिसाइड का उपयोग आसानी से किया जा सकता है, जिससे कम लागत के साथ-साथ संसाधनों की भी बचत होगी। इस मेले में किसानों के साथ बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनें व यंत्र निर्माता कंपनियां भी भाग लेंगी। किसानों को विभिन्न कृषि कार्यों के लिए उपयुक्त मशीनों, यंत्रों एवं उनकी कार्य प्रणाली के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।


संयुक्त निदेशक (विस्तार) DR. कृष्ण यादव ने बताया कि मेले में लगने वाली एग्रो-इंडस्ट्रियल प्रदर्शनी के लिए स्टॉलों की बुकिंग जारी है।