हरियाणा कौशल रोजगार निगम के सभी कर्मचारियों ने मिलकर गेट मीटिंग की, कर्मचारियों में भारी रोष
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के सभी कर्मचारियों ने मिलकर गेट मीटिंग की, गेट मीटिंग की अध्यक्षता स्वास्थ्य यूनियन सिरसा के जिला सचिव भीम सोनी और माधोसीघाना CHC उपप्रधान विनोद सिहाग ने संयुक्त रूप से की.कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी ने बताया की सरकार एक तरफ तो कह रही है सभी कर्मचारी को जॉब सुरक्षा की गारंटी दी जायेगी!
स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन* सिरसा जिला के सचिव भीम सोनी ने बताया कि पूरे सिरसा जिला में HKRN के 25 कर्मचारियों के नाम पोर्टल से गायब है और 2महीना से उनकी सैलरी भी पेंडिंग है, सभी कर्मचारियों ने मिलकर रोष प्रदर्शन किया और माधोसिंघाना chc के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
माधो सिघाना chc के सीवर मेन करनेल सिंह और रवि सफाई कर्मचारी का hkrn पोर्टल पर नाम नहीं है और दोनों कर्मचारियों की दो महीना की सैलरी भी पेंडिंग है
सभी कर्मचारियों में भारी रोष है
आज की गेट मीटिंग में विनोद सिहाग, कुलदीप प्लम्बर, विनोद सोनिया, अनीता देवी, सुनील कुमार संजय, ओम प्रकाश, रोहतास कुमार, संदीप स्वामी, संदीप सिंह,करनेल सिंह रवि कुमार, लखवीर सिंह, संदीप पंकज, अनुखान, अन्य सभी कर्मचारी साथी मौजूद रहे