हरियाणा प्रदेश में 1 लाख 40 हजार वृद्धों का भत्ता ऑटोमेटिकली शुरू किया जा चुका है मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज करनाल के विभिन्न वार्डों में करेंगे जनसंवाद
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 नवंबर को करनाल जिला के दौरे पर रहेंगे। विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रमों में लोगों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही उनका समाधान करेंगे।
मुख्यमंत्री ने CM की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑटोमेटिक ढंग से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पाने वाले लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि मई 2022 में सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ते को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा और तबसे अब तक लगभग एक लाख 40 हजार वृद्धों का भत्ता ऑटोमेटिकली शुरू किया जा चुका है। इस समय प्रदेश में 18 लाख 52 हजार 85 बुजुर्गों को लगभग 506 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि प्रतिमाह प्रदान की जा रही है।
CM ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन के अलावा सरकार विधवा महिलाओं, गंभीर बिमारी से ग्रस्त व्यक्तियों और दिव्यांग व्यक्तियों को भी पेंशन का लाभ देती है। इनके अलावा, अब सरकार ने विधुर को भी 40 वर्ष की आयु के बाद तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष आयु वाले अविवाहित पुरुषों के लिए भी मासिक पेंशन देने की शुरुआत की है। इस प्रकार राज्य में कुल 30 लाख लोगों को मासिक पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।
CM ने कहा कि आज वृद्धावस्था भत्ते का लाभ बुजुर्गों को ऑटोमेटिक ढंग से मिल रहा है। जैसे ही कोई व्यक्ति 60 वर्ष का हो जाता है, तो उसको मोबाइल पर एसएमएस आता है कि आप वृद्धावस्था भत्ते के लिए पात्र हो गये हैं और इसके लिए सहमति ली जाती है। उनकी सहमति के बाद ऑटोमेटिक ढंग से व्यक्ति को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता मिलना शुरू हो जाता है। यह सब परिवार पहचान पत्र के कारण संभव हो सका है।