टोंक और राजसमंद में आज अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी भी अजमेर से भरेंगे चुनावी हुंकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 नवंबर को भी राजस्थान के दौरे पर होंगे

 

mahendra india news, new delhi

इसी 25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अब राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल पूरी तरह गर्म है। जैसे-जैसे मतदान के दिन करीब आने के साथ-साथ राजनीतिक दल पूरे जोर से चुनाव प्रचार में जुट हुए हैं। 


आज वीरवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टोंक और राजसमंद चुनावी दौरे पर पहुंचेंगे। इसी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज अजमेर में रैली कर सियासी हुंकार भरेंगे।  

शाह करेंगे राजस्थान का दौरा
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 नवंबर को भी राजस्थान के दौरे पर होंगे। शाह बूंदी, अजमेर और नसीराबाद की विधानसभा सीटों के लिए एक विशाल जनसभाओं को करेंगे। इसके बाद शाह अजमेर में रोड शो भी करेंगे। गौरतलब है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजस्थान के चुनावी दौरे पर थे। यहां उन्होंने बाड़मेर में जनसभा की थी। भाजपा ने चुनाव को लेकर कई स्टार प्रचारकों की ड्यूटी लगाई है।