हरियाणा के सिरसा में एक शाम बाबा श्याम के नाम 24 जनवरी को

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में श्री लखदातार सेवा मंडल, सिरसा द्वारा आगामी 24 जनवरी को कीर्ति नगर स्थित रामगली में दूसरा विशाल जागरण एक शाम बाबा श्याम के नाम आयोजित किया जाएगा। प्रधान नरेंद्र सैन एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम में बजरंग सिंगला प्रधान इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर, भारत नगर सिरसा व सान्निध्य तारा देवी प्राचीन श्री श्याम मंदिर, नोहरिया बाजार, जबकि विशिष्ट अतिथि भारत भूषण शर्मा सांवरिया सेवादार व मुकेश जोशी, मोहन जोशी होंगे। 

उन्होंने बताया कि एक शाम बाबा श्याम के नाम में कलाकार नरेंद्र सैन एडवोकेट, उग्रसैन सिहाग, स. मनदीप सिंह, मोहित सोनी, विनोद मित्त्तल, हैप्पी बांसल अपनी मधुर वाणी से बाबा के चरणों में हाजिरी लगाएंगे, जबकि उनका साथ काका साऊंड चामल व देव यूजिकल गु्रप देंगे। 


कार्यक्रम में भव्य श्रृंगार, चांदी का मुकट, बाबा का खजाना, छप्पन भोग व पुष्प वर्षा आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक सिरसा व पूर्व गृहमंत्री, हरियाणा सरकार विशेष रूप से सहयोगी रहेंगे। उन्होंने सभी धर्म प्रेमी सज्जनों से आह्वान किया कि इस पावन अवसर पर पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।