गांव नाथूसरी कलां के अनिल कासनियां जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य मनोनीत 

इन सामाजिक राजनीतिक और धार्मिक संस्थाओं ने खुशी जाहिर करके उन्हें बधाई दी 
 

mahendra india news, new delhi

गांव नाथूसरी कला निवासी अनिल कासनिया को प्रदेश सरकार ने लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति सिरसा का सदस्य मनोनीत किया है। उल्लेखनीय है कि अनिल कासनिया, राजनीति के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी बढ चढ़कर भाग लेते हैं। कासनिया को लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का सदस्य मनोनीत करने पर क्षेत्र की अनेक सामाजिक राजनीतिक और धार्मिक संस्थाओं ने खुशी जाहिर करके उन्हें बधाई दी है।

जेजेपी के जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा, डा. हरि सिंह भारी, सर्वजीत मंसीता, रणदीप मटदादू, पूर्व मंत्री भागीराम, हनुमान कासनियां, सुरेंद्र बैनीवाल, अंजली लढा, राजवीर रोड, अजब ओला, शांतनु गोदारा, लीलू राम बैनीवाल, कृष्ण सिवर, तिलोक पुनिया, सुरजीत ढिल्लों, संजीव कागदाना, बलराम, कृष्ण बैनीवाल ने बधाई दी है। 


इसी के साथ साथ नाथूसरी कला के सरपंच प्रतिनिधि जगतपाल कासनिया, रा मूर्ति आर्य, भरत सिंह कासनिया, महेंद्र सिंह]ा ,जेपी जोगीवाला सुरेश शर्मा, प्रवक्ता दलवीर सिंह, पवन गहलोत ब्लॉक समिति मेंबर,  आईटीआई के पूर्व प्राचार्य पालाराम कासनिया, पूर्व सरपंच शकुंतला का सनीया, नंबरदार भूप सिंह, पूर्व सरपंच दीपा रानी, नरेंद्र कासनिया, बलराम कासनिया, राधा कृष्ण बेनीवाल, बालाजी सेवा समिति के प्रधान सुभाष बैनीवाल,  प्रकाश सुथार, संत पूर्ण दास सहित