सिरसा जिले में रामपुरा ढिल्लो गांव के एसडी पब्लिक हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव 2025 व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित 

 
Annual function 2025 and prize distribution ceremony organized at SD Public High School, Rampura Dhillon village in Sirsa district
mahendra india news, new delhi

चौपटा क्षेत्र के गांव रामपुरा ढिल्लो एसडी पब्लिक हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव 2025 व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। उत्सव में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारभ मुख्यातिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधीक्षक धर्मपाल कालवा ने किया। इससे पहले स्कूल में पहुंचने पर स्कूल संचालक जगदीश चंद्र व प्राचार्य दलीप सिंह ने गर्मजोशी से स्वागत किया। 

Annual function 2025 and prize distribution ceremony organized at SD Public High School, Rampura Dhillon village in Sirsa district
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बांधा समा
वार्षिक उत्सव की शुरूआत मा सरस्वती की आराधना के साथ हुई इसके पश्चात बच्चों ने भंगड़ा, नशे पर आधिरित नाटक, फूड् वेस्टेज कार्यक्रम आकर्षण रहे। इसी के साथ विद्यार्थियों ने गिद्दा, देशभक्ति गीत व चुटकुले आदि से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। ऐ मेरे वतन के लोगो, व कन्या भ्रूण हत्या पर बच्चों की ओर से प्रस्तुत किए गए नाटक ने काफी वाहवाही लूटी ओर उपस्थितजनों को तालिया बजाने के लिए मजबूर कर दिया। 

कार्यक्रम में  मुख्यातिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधीक्षक धर्मपाल कालवा ने बच्चों को शिक्षा के महतव के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आज के इस युग में शिक्षा का महत्व अधिक जरूरी है और शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी बहुत जरूरी है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ ऐसी गतिविधियों में जरूरी भाग लें। इससे मनोबल बढ़ता है। 

स्कूल संचालक जगदीश चंद्र ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ अन्य गुणों का होना बहुत जरूरी है। आज के इस बदलते युग में अपने बच्चों को बुरी आदत से बचाना होगा। ये हर माता पिता का कर्तव्य बनता है। स्कूल प्राचार्य दलीप सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और स्कूल की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की। उन्होंने अभिभावको से आह्वान किया कि विद्यालय के साथ साथ हर अभिभावक की जिम्मेवारी बनती है कि अच्छा वातावरण व संस्कार देकर अच्छे माता पिता होने का फर्ज पूरा करें। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी अध्यापक गण व अभिभावक मौजूद रहे।