हरियाणा में सर्वर डाउन होने से आढ़ती व किसान हो रहे हैं परेशान, न तो फसलों के टोकन कट रहे हैं और न ही बिल : मेहता
हरियाणा में फसलों की निजी खरीद के लिए बनाए गए पोर्टल का सर्वर 2 दिन से डाउन चल रहा है। इस कारण से न तो फसलों के टोकन काटे जा रहे हैं और न ही आढ़ती बिल काट पा रहे हैं। इस समस्या की वजह से प्रदेश भर के आढ़तियों व किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इससे हरियाणा में आढ़तियों व किसानों में इस कारण सरकार व प्रशासन के प्रति रोष पनप रहा है।
दा सिरसा आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान मनोहर मेहता ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि फसलों की खरीद के लिए 2 पोर्टल बनाए हुए हैं। सरकारी खरीद के लिए जो पोर्टल बनाया हुआ है, उस पर एमएसपी पर फसलों की खरीद होती है। उस पोर्टल का सर्वर तो ठीक चल रहा है। परमल धान की सरकारी खरीद के टोकन तो कट रहे हैं, मगर प्राइवेट खरीद वाले पोर्टल का सर्वर दो दिन से डाउन चल रहा है। सर्वर डाउन होने के कारण धान, मूंग, नरमा-कपास सहित कई फसलों के टोकन नहीं कट रहे हैं।
टोकन न कटने की वजह से जहां किसानों को परेशानी हो रही है वही आढ़तियों के बिल भी नहीं कट रहे हैं। यह समस्या पूरे प्रदेश के आढ़तियों व किसानों के सामने पैदा हो गई है। सरकार ने सभी काम ऑनलाइन तो कर दिए हैं, मगर बार-बार ऑनलाइन सिस्टम में खामियां आ रही हैं। कई बार सर्वर डाउन हो जाता है। ऐसे में आढ़तियों व किसानों के लिए बड़ी मुश्किल पैदा हो जाती है। उन्होंने सरकार व संबंधित विभाग से मांग करते हुए कहा कि सर्वर डाउन की समस्या को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाया जाए ताकि फसलों की खरीद व बिलिंग में हो रही समस्या से छुटकारा मिल सके।