जब तक गोमाता दूध देती है, तब तक ठीक, जैसे ही दूध देना बंद किया, लोग उसे सड़कों पर आवारा छोड़ देते हैं : नंदू महाराज

 
mahendra india news, new delhi


नंदू महाराज ने कहा कि कुछ लोग दूसरों में झांकते  हैं। अवगुण देखने  हैं तो स्वयं के देखो, दूसरों के अवगुणों में क्या रखा है। नंदियों की सेवा का अपने आप में बहुत बड़ी सेवा है। जो लोग नंदियों की सेवा करते हैं, भगवान उन्हें कई गुणा कर वापस लौटाते  हैं और उनके घर खुशियों से भर देते हैं।

नंदू महाराज ने शुक्रवार को हरियाणा के सिरसा में रामनगरिया नंदीशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं से कही। सर्वप्रथम नंदीशाला प्रांगण में पहुंचने पर नंदीशाला प्रबंधक कमेटी की ओर से पवन शर्मा (पंप वाले) की अध्यक्षता में फूल-मालाओं से नंदू महाराज का स्वागत किया गया। ओडिसा के पूर्व गर्वनर प्रो. गणेशीलाल व उनके सुपुत्र मनीष सिंगला भी मौजूद रहे। नंदू महाराज ने गौवंश को गुड़ व हरा चारा भी खिलाया। 

नंदू महाराज ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि लोगा गोमाता की जय बोलते  हैं, लेकिन हमें गौमाता की जय नहीं, उसे प्रिय बनाना है। गांवों में देखा गया है कि जब तक गोमाता दूध देती है, तब तक ठीक, जैसे ही दूध देना बंद किया, लोग उसे सड़कों पर आवारा छोड़ देते  हैं। सड़कों पर घूम रहा गौवंश कोई बाहर से नहीं आया, हमारे में से ही कुछ लोगों ने उसे आवारा छोड़ा है। लोगों को इस बात को भली भांति समझना होगा। नंदू महाराज ने कहा कि कुछ लोग गौवंश के नाम पर राजनीति भी करने लगे  हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए और हम सभी को मिलकर गौमाता की सेवा के लिए आगे आकर गोमाता को आश्रय देना चाहिए व उसकी जो भी बन पड़े सेवा-सहयोग करना चाहिए। 


उन्होंने कहा कि गौमाता ब्रह्मांड की नायक है। इस मौके पर ओडिसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि पूरे देश में, पूरे विश्व में धरती पर माता के अनेक स्वरूप हंै। गोमाता का दूध अमृत जैसा ही नहीं है, अमृत ही है। श्रीकृष्ण कहते हंै कि जो गाय को पशु कहता है, वो स्वयं पशु है। उन्होंने कहा कि नंदीशाला को चलाने वाले व सेवा करने वाले सज्जन बधाई के पात्र  हैं, भगवान हमेशा इनके घरों में खुशियां बक्शे। इस अवसर पर मनीष सिंगला ने भजन गाकर गौमाता की महिमा का गुणगान किया।


 कार्यक्रम के अंत में नंदू महाराज, प्रो. गणेशीलाल को प्रबंधन कमेटी की ओर से स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया गया। नंदू महाराज ने प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर परिक्षित शर्मा, रोहित शर्मा, पवन शर्मा, संजय बंसल, संदीप गोयल सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।