एशिया कप 2025 : भारत की पाकिस्‍तान पर जीत में इन 5 खिलाड़ियों का रहा अहम योगदान 

 
mahendra india news, new delhi

भारतीय टीम का एश‍िया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम के सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली टीम ने दुबई में पाकिस्‍तान को 7 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से हारा दिया। इस टूर्नामेंट में भारत ने लगातार दूसरी बार पाकिस्‍तान को धूल चटाई। बता दें कि पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने जवाब में भारतीय टीम ने केवल 18.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।


 अभिषेक शर्मा
भारतीय टीम के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्‍का लगाया और तूफानी अर्धशतक जमाकर पाकिस्‍तानी गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। उन्होंने 39 गेंदों में ताबड़तोड़ 74 रन बनाए। अभिषेक अपनी पारी के दौरान छह चौके और पांच छक्‍के जड़े। इसी की बदौलत अभिषेक को उनकी तूफानी पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 शुभमन गिल
शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए। गिल ने पारी के दौरान अपनी आकर्षक स्‍ट्रोक्‍स शैली दिखाई और 8 बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। उप-कप्‍तान गिल ने अभिषेक साथ मिलकर 59 गेंदों में 105 रन की शतकीय सांझेदारी की और टारगेट को आसान बना दिया।

 तिलक वर्मा
तिलक वर्मा ने सुनिश्चित किया कि टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर बनी रहे। उन्‍होंने 19 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपनी पारी के दौरान दो चौके व दो छक्‍के जड़े।

शिवम दुबे
ऑलराउंडर शिवम दुबे को बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्‍होंने गेंदबाजी से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। मध्‍यम गति के गेंदबाज दुबे ने 4 ओवर का अपना पूरा स्‍पेल डाला, इसमें 33 रन खर्च करके 2 विकेट चटकाए। दुबे ने ओपनर साहिबजादा फरहान और सैम अयूब को अपना शिकार बनाया।

 हार्दिक पांड्या
 स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्य ने गेंद और बल्‍ले से सीमित, लेकिन उपयोगी योगदान दिया। पहले गेंदबाजी में फखर जमां का विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया। हार्दिक भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। फखर का विकेट उनका पाकिस्तान के खिलाफ आठ पारियों में 15वां विकेट है। पाकिस्तान के खिलाफ पांड्या ने 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और सभी में विकेट चटकाए।