Basant Panchami festival: सिरसा में जय मां सरस्वती सेवा समिति धूमधाम से मनाएगी बसंत पंचमी त्योहार: पासवान
हरियाणा के सिरसा में जय मां सरस्वती सेवा समिति की ओर से आगामी 2 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। त्योहार की तैयारियों को लेकर रामलीला ग्राउंड नेहरू पार्क में जय मां सरस्वती सेवा समिति के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई।
जिसमें संस्था के उप सलाहकार राजकुमार पासवान ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सरस्वती मां की पूजा कर बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। 2 फरवरी को लंगर भंडारा किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों आह्वान किया कि कार्यक्रम में पहुंचकर माता का आशीर्वाद लें। पासवान ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर समिति सदस्यों में जबरदस्त उत्साह है। इस मौके पर समिति बसंत यादव, कृष्ण यादव, देवेंद्र साहनी, सतिंद्र दास, सुभाष, अर्जुन प्रसाद, उदयदास सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।