बसंत पंचमी उत्सव चौपटा के संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया

 
mahendra india news,  new delhi

सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा में स्थित संत इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को बसंत पंचमी का पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

पर्व के महत्व को समझाने के लिए बच्चों ने पतंग उड़ाई और हर्षोल्लास से खुशी मनाई। सभी छात्र-छात्राएँ पीले वस्त्र धारण कर विद्यालय पहुंचे और पारंपरिक पीले भोजन का आनंद लिया। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को प्रसाद भोग लगवाकर पर्व की पवित्रता को साझा किया।

माँ सरस्वती कला की देवी हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य डॉ. अंबेडकर ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

उप प्रधानाचार्या रिया फूटेला ने न केवल बच्चों को बसंत पंचमी का महत्त्व बताया, बल्कि उनके साथ मिलकर पतंग भी उड़ाई। उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने और प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा दी, जिससे वे अपनी रचनात्मकता और मानसिक विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

विद्यालय में मनाए गए इस पावन पर्व ने छात्रों में ज्ञान, कला और आनंद का संचार किया।