ग्राम पंचायत माधोसिंघाना के आंगनबाड़ी केंद्र में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ-बेटी अपनाओ जागरूक कार्यक्रम का आयोजन, बेटियों को हो आत्मनिर्भर बनाना मुख्य उद्देश्य: सुपरवाइजर कुसुम
Jul 19, 2025, 16:55 IST
Mahendra india news, new delhi
सिरसा। ग्राम पंचायत माधोसिंघाना के आंगनबाड़ी केंद्र में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ-बेटी अपनाओ जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कन्या भ्रूण हत्या रोकने व लिंगानुपात में सुधार करने की अपील ग्राम वासियों से की गई। स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में रंगोली बनाकर व मेहंदी लगाकर विभिन्न सरकारी योजना के बेटी जन्म पर मिलने वाले लाभों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुपरवाइजर कुसुम शर्मा महिला व बाल विकास सिरसा के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि समाज व जनसाधारण की भागीदारी में हम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। यदि बेटियों को भी उचित शिक्षा देकर माता-पिता आता निर्भर बना दे तो वह किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है। हमें आवश्यकता है संकरण मानसिकता से बाहर निकालने की तथा बेटियों को उचित शिक्षा समानता व सुरक्षा देने की।
आशा वर्कर पूनम द्वारा समय पर गर्भावस्था का पंजीकरण करवाने तथा पूर्ण जांच समय-समय पर करवाने के बारे में बताया गया। कोई भी प्रसव पूर्ण लिंग जांच में दोषी पाया जाता है तो उसे पर टीसीपी एनटीटी कानून के तहत कठोर सजा का प्रावधान किया जाएगा। इस अवसर पर एएनएम अमरदीप, आशा वर्कर पूनम, आंगनवाड़ी वर्कर सुमन, पूनम, रोशनी, बलवंती, विमल, राजवंत, राजबाला, कमला, कमलेश, अध्यापक रामनिवास तथा ग्रामवासी उपस्थित