भजन सम्राट कन्हैया मित्तल पहुंचे श्री श्याम बगीची धाम, बाबा श्याम के श्रीचरणों में नवाया शीश

 

 Mahendra india news, new delhi
सिरसा। भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने अनाजमंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में पहुंचकर बाबा श्याम का आशीर्वाद लिया। श्री श्याम बगीची के मुख्य सेवादार पवन गर्ग ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को भजन सम्राट कन्हैया मित्तल श्याम बगीची धाम में पहुंचे। श्याम बगीची में पहुंचने पर बैंडबाजों व पुष्प वर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान बगीची के मुख्य सेवादार पवन गर्ग व अन्य सेवादारों ने कन्हैया मित्तल को पटका पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें बाबा श्याम का स्वरुप व चांदी की बांसुरी भेंट करके सम्मान किया। इस अवसर पर कन्हैया मित्तल ने कहा कि उन्हें श्याम बगीची में आकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के दौरान वे जहां भी गए वहां पर उन्हें काफी लोगों ने सिरसा में श्री श्याम बगीची धाम में बाबा श्याम की ऐतिहासिक प्रतिमा से आशीर्वाद लेने के लिए प्रेरित किया गया।

उसी प्रेरणा के चलते वे श्री श्याम बगीची धाम में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि श्री श्याम बाबा के आलौकिक व भव्य स्वरुप की चर्चा उन्होंने सुनी थी अब उन्हें साक्षत देखकर धन्य हो गए हंै। उन्होंने कहा कि खाटू धाम के बाद यदि कहीं बाबा श्याम साक्षात रुप में विराजमान हैं तो वह सिरसा का श्री श्याम बगीची धाम ही है। उन्होंने कहा कि उन्हें बगीची में आकर ऐसा लगा जैसे वे खाटू धाम ही पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि वे अब भविष्य में जब भी सिरसा आएंगे तो श्री श्याम बगीची में बाबा श्याम के दर्शनों के लिए अवश्य आएंगे। उन्होंने इस मौके पर मौजूद श्यामप्रेमियों से आह्वान किया कि जो भी श्याम प्रेमी खाटू धाम नहीं जा सकता वो श्याम बगीची में आकर ही अपनी हाजिरी लगा लें।