गौ अष्टमी पर्व पर भजन कीर्तन का आयोजन, गायों को दलिया खिलाया

 
MAHENDRA INDIA NEWS, NEW DELHI

चोपटा महर्षि दयानंद सरस्वती गौशाला जमाल में गौ अष्टमी पर्व के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गौ माता की पूजा अर्चना की गई और भव्य सत्संग का आयोजन किया गया। गाय को तिलक लगाया। गायों को दलिया व गुड़ खिलाया‌ । 

गौ माता की पूजा के साथ हवन भी किया गया.. 

कार्यक्रम में गाव की भजन मण्डली ने गो माता के सुन्दर सुन्दर भजनों का गुणगान किया. इस अवसर पर प्रधान प्रकाश कस्वां, कमेटी सदस्य शेर सिंह पूनिया, गिरधारी नाई, जगदीश छिम्पा, मदन लाल मेनेजर, संदीप सेठ, सुभाष, विजय शास्त्री मणि प्रकाश सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

गौ अष्टमी पर्व के अवसर पर आयोजित इस समारोह में गौ माता की पूजा अर्चना के साथ-साथ उनके महत्व और उपयोगिता पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने गौ माता की सेवा और संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से गौ माता की सेवा करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का आयोजन महर्षि दयानंद सरस्वती गौशाला की ओर से किया गया था, जिसका उद्देश्य गौ माता की सेवा और संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने गौ माता की जयकार की और उनके संरक्षण के लिए संकल्प लिया।