भाविप माधव शाखा SIRSA ने चलाया सशक्त नारी-सशक्त समाज अभियान

 

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। भारत विकास परिषद् माधव शाखा सिरसा द्वारा नि:शुल्क स्त्री रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नगर की विख्यात गाइनेकोलॉजिस्ट डा. दिव्या ज्योति सिंह ने 54 महिलाओं की नि:शुल्क जांच की। सचिव सतपाल जोत ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का शुभारंभ डा. अभिषेक सिंह व डा. दिव्या ज्योति सिंह ने भारत माता व परिषद् के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

तदोपरांत परिषद सदस्योंए अस्पताल स्टाफ  तथा उपस्थित मरीजों ने एक सह वंदे मातरम गीत गाया। महिला गतिविधि संयोजक ममता गोयल के नेतृत्व में इस कैंप का आयोजन डबवाली रोड पर स्थित सिटी हेल्थकेयर न्यूरो रिसर्च एवं इनफर्टिलिटी सेंटर में किया गया, जिसमें सभी मरीजों के आवश्यकता अनुसार फ्री लेब टेस्ट भी किए गए।

इस अभियान के अंतर्गत वर्षभर माधव शाखा द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य जांच शिविर, एनीमिया उन्मूलन कैंप, कौशल विकास के माध्यम से स्वावलंबन, किशोरी आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर, सोशल मीडिया के लाभ हानि तथा विद्यार्थी जीवन में तनाव से बचाव आदि विषयों पर सेमिनार का आयोजन करते हुए महिला वर्ग को सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित क्षेत्रीय संयोजक संस्कार हरिओम भारद्वाज ने परिषद की ओर से डा. दिव्या ज्योति सिंह तथा समस्त अस्पताल स्टाफ  का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस शिविर में शाखा अध्यक्ष रितेश लम्बोरिया, सचिव सतपाल जोत, महिला गतिविधि संयोजक ममता गोयल, संस्कार गतिविधि संयोजक हर्ष मरादिया, मार्गदर्शक मंडल सदस्य एस पी ग्रोवर, सतीश मित्तल, गौसेवा संयोजक नील कमल सिंगला, सेवा समन्वयक रामकिशन गोयल, कुटुंब प्रबोधन टीम से दर्शना मरोदिया, अनिता अग्रवाल, संतोष मरोदिया, सुमन सिंगला ने स्वयं उपस्थित होकर अपना योगदान दिया।