बड़ी खबर: मेहसाणा में निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से 5 मजदूरों की मौत
Oct 12, 2024, 17:51 IST

mahendra india news, new delhi
देश की बड़ी खबरों में गुजरत से हैं, जहां से मेहसाणा जिले में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में पांच शव बरामद कर लिये गए हैं और तीन से चार अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार घटना जिला मुख्यालय से करीबन 37 किलोमीटर दूर कडी कस्बे के पास हुई। कडी थाने के निरीक्षक प्रह्लाद सिंह वाघेला ने बताया कि जसलपुर गांव में एक फैक्टरी के लिए भूमिगत टैंक बनाने के वास्ते कई मजदूर गड्ढा की खोदाई कर रहे थे, इस दौरान एकदम से मिट्टी धंस गई और वे जिंदा दब गए। अभी पांच शव बरामद कर लिये गए हैं और तीन से चार अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका है।