बड़ी खबर : पुलिस टीम पर हमला, सीनियर कांस्टेबल पर चढ़ा दी मोटरसाईकिल, कांस्टेबल की टांग टूटी

हुल्लड़बाजों को रोकने गई पुलिस पार्टी, 22 लोगों पर केस दर्ज 

 

mahendra india news, new delhi

पंजाब के पटियाला में पुलिस टीम पर हमला करने की सूचना आ रही है। पुलिस हुल्लड़बाजों को रोकने गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने बाइक पुलिस पार्टी का नेतृत्व कर रहे सीनियर कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह पर चढ़ा दी गई। इससे उनकी दाईं टांग टूट गई है। 

बताया जा रहा है कि इसके बाद आरोपित घटना स्थल से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 22 व्यक्तियों को इस केस में नामजद कर लिया है, जबकि कुछ अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। मामले में 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

इनके खिलाफ पुलिस टीम ने किया केस दर्ज 
पुलिस टीम नामजद आरोपियों में राजविंदर सिंह निवासी रणजीत विहार, अबी, आकाश, विष्णु, आदित्या, गोल्डी सिंह, अजय कुमार, सागर, अभि निवासी सुखराम कालोनी पटियाला, विजय निवासी फोकल प्वाइंट पटियाला, बावा, सन्नी, बाबी निवासी गांव दौलतपुर, रोशन कुमार निवासी रणजीत विहार पटियाला,कर्ण, सरब सभी निवासी अलीपुर अराइयां पटियाला इसी के साथ ही सचिन, रोशनस शिवा निवासी भारत नगर पटियाला, बिल्ली,  सोमनाथ निवासी पासी रोड पटियाला, मनी कुमार निवासी मेहर कालोनी गांव चौरां पटियाला शामिल हैं। इनमें से शिवा, गोल्डी सिंह, अजय कुमार, मनी कुमार व सोमनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शिकायतकर्ता एसआई गुरप्रीत सिंह के अनुसार सूचना मिली थी कि 40-50 युवक हथियारों के साथ प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर सैदां के समीप खड़े हैं। जब वह अपनी टीम व पीसीआर के साथ मौके पर पहुंचे तो पीसीआर की आवाज सुनकर सभी आरोपी हुल्लड़बाजी करते हुए मौके से भाग गये। 

इसी के साथ ही सामने से आ रहे आरोपियों के बाइक को रोकने के लिए सीनियर कांस्टेबल ने गाड़ी साइड पर लगाकर इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने जान से मारने की नीयत के साथ पुलिस पर हमला कर दिया। आरोपियों में से तीन युवकों ने अपने बाइक को सीनियर कांस्टेबल पर चढ़ा दिया, इससे उनकी दाईं टांग टूट गई। बाद में आरोपी मौके से मोटरसाइकिलों पर फरार हो गए।