बड़ी खबर: बीएसईबी आज जारी करेगा दसवीं कक्षा  रिजल्ट, दोपहर बाद यहां देखे रिजल्ट 

 टॉपर्स को मिलते हैं ये ईनाम
 
mahendra india news, new delhi

दसवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्डरआज रविवार दोपहर को परीक्षा परिणाम जारी करेगा। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रविवार आज दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इसमें वह परिणामों की घोषणा करेंगे, इसके अलावा वह बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के नाम, पासिंग फीसद सहित कई अन्य जानकारी भी सांझा करेंगे,

आपको बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद रिजल्ट देखने व स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी एक्टिव हो जाएगा. जो छात्र इस साल बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे

 मेरिट में पूरे राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप, मेडल और प्रशिस्त पत्र के साथ ई-बुक रीडर पुरस्कार के तौर पर दिया जाता है. सेकंड टॉपर को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप, मेडल, प्रशिस्त पत्र और ई-बुक रीडर मिलता है. वहीं, तीसरे नंबर पर आने वाले स्टूडेंट को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप, मेडल, प्रशस्ति पत्र और ई-बुक रीडर दिया जाता है.