बड़ी खबर: ईडी की टीम को रिटायर्ड आईएएस के आवास पर मिले करोड़ों के हीरे, करोड़ों का सोना भी मिला
Sep 19, 2024, 18:21 IST
mahendra india news, new delhi
देश की बड़ी खबरों में चड़ीगढ़ से हैं। जहां पर ED की टीम को रिटायर्ड आईएएस के आवास पर करोड़ों के हीरे मिले हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मेरठ स्थित शारदा एक्सपोर्ट के मालिक, उनसे जुड़े व्यक्तियों और उनकी योजनाओं में मिलीभगती करने वाले रिटायर्ड आईएएस के यहां एक साथ बड़ी छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 2 के घर से 12 करोड़ के हीरे बरामद किए हैं।
बता दें कि चंडीगढ़ में UP से रिटायर्ड आईएएस मोहिंदर सिंह, मेरठ के कारोबारी आदित्य गुप्ता सहित 5 लोगों के यहां छापा मारा गया। उनके घर से सात करोड़ रुपये के हीरे और व्यापारी के घर से 5 करोड़ रुपये के हीरे बरामद हुए। इसके अलावा इस कार्रवाई में 7 करोड़ रुपये का सोना, नगदी और कई संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं। ED की दोनों टीमें कार्रवाई पूरी कर लखनऊ लौट आईं। यह भी कहा जा रहा है कि एक टीम DELHI चली गई है। इस बारे में ईडी के अफसरों ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है।