हरियाणा के उभरते खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर, 8-14 वर्ष के खिलाड़ियाों को भारतीय सेना में शामिल होने का मिला बड़ा अवसर

इस दिन से कर पंजीकरण, बेंगलुरु में होंगे ट्रायल

 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा में उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर है। खिलाड़ियों को अब भारतीय सेना में अवसर मिलेगा। जी हां 
HARYANA के 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों को भारतीय सेना में शामिल होने का अवसर मिला है। INDIAN सेना ने मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप एवं केंद्र, बेंगलुरु में मुक्केबाजी, हॉकी, नौकायन एवं स्विमिंग खेलों में आर्मी ब्वायज स्पोर्ट्स कंपनी में भर्ती के लिए 5 से 8 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।


आपको ये भी बता दें कि इस भर्ती के लिए दो आयु वर्ग श्रेणियों में ट्रायल होगा। प्रथम श्रेणी में खिलाड़ी की आयु 5 फरवरी 2010 से 5 फरवरी 2016 के बीच होनी चाहिए तथा वह तृतीय कक्षा पास हो। दूसरी श्रेणी में खिलाड़ी की आयु पांच फरवरी 2008 व 4 फरवरी 2010 के बीच होनी चाहिए तथा वह कम से कम 8वीं कक्षा हो और राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में कोई पदक हासिल किया हुआ हो। 


न्‍यूनतम शारीरिक ऊंचाई
आपको बता दें कि 8 वर्ष के आयु वर्ग में न्यूनतम शारीरिक ऊंचाई 134 सेमी व वजन 29 किलोग्राम, 9 वर्ष आयु वर्ग में न्यूनतम शारीरिक ऊंचाई 139 सेमी व वजन 31 किलोग्राम, 10 वर्ष आयु वर्ग के लिए न्यूनतम शारीरिक ऊंचाई 143 सेमी व वजन 34 किलोग्राम, 11 साल के आयु वर्ग में न्यूनतम शारीरिक ऊंचाई 150 सेमी व वजन 37 किलोग्राम, इसी के साथ साथ 12 वर्ष के आयु वर्ग के लिए न्यूनतम शारीरिक ऊंचाई 153 सेमी व वजन 40 किलोग्राम, 13 वर्ष के आयु वर्ग के लिए न्यूनतम शारीरिक ऊंचाई 155 सेमी व वजन 42 किलोग्राम तथा 14 आयु वर्ग के लिए न्यूनतम शारीरिक ऊंचाई 160 सेमी व वजन 47 किलोग्राम होना चाहिए।


इस तिथि से शुरू होगा पंजीकरण
आपको बता दें कि पंजीकरण केंद्रीय विद्यालय, मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप एवं केंद्र, बेंगलुरु के खेल परिसर में पांच फरवरी को शुरू होगा। तैराकी के लिए मोबाइल नंबर 9567345347, मुक्केबाजी के लिए 7892766021, नौकायन के लिए 7019397105 और हाकी के लिए 7204793183 पर संपर्क कर सकते हैं। 


आपको ये भी बता दें कि भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय सेना के बीच एक संयुक्त समझौता ज्ञापन के तहत यह भर्ती होगी। इससे कम आयु वर्ग के उभरते खिलाड़ियों को तराशकर भविष्य की अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा। मेडिकल जांच सेना अस्पताल में होगी। 

ये रखना होगा ध्यान 
आपको ये भी बता दें कि खिलाड़ी के शरीर के किसी भी भाग पर टैटू नहीं होना चाहिए। चयन के बाद खिलाड़ियों के रहने, खाने तथा चौथी से दसवीं तक की पढ़ाई फ्री होगी। दसवीं के बाद 17 वर्ष छह माह की आयु पूरा होने पर सभी खिलाड़ियों को आर्मी ब्वायज स्पोर्ट्स कंपनी में भर्ती किया जाएगा और उन्हें भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती होने की अनुमति मिलेगी।