बड़ी खबर : अब 16 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, राउज एवेन्यू कोर्ट का आदेश

 
mahendra india news, new delhi

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किल बढ़ती ही जा रही है। शराब घोटाला केस में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम  केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका लगा है। बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 


आपको बता दें कि इससे पहले ईडी ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है। शराब घोटाले में ईडी की जांच का सामना कर रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए सोमवार का दिन बेहद अहम रहा। अदालत में केजरीवाल को लेकर कई याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। 


 प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, आपको बता दें कि पिछले दस दिन से सीएम केजरीवाल को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है जो सोमवार को खत्म हुई है, ईडी का आरोप है कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।