फैमिली ID को लेकर आया बड़ा अपडेट, जान लें वरना होगा भारी नुकसान

 
mahendra india news, new delhi

फैमिली आई डी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फैमिली आई डी को लेकर कई लोग अभी भी चिंता में है। जिनकी आय ज्यादा आई हुई है। इसी बीच  Haryana वासियों के लिए काम की खबर है। प्रदेशभर में Family ID  को अलग करवाने की प्रक्रिया अब विभाग ने बंद कर दी है। नागरिक अब अपना परिवार पत्र अलग नहीं बनवा सकेंगे। इससे पहले बिना किसी शर्तों के Family ID को अलग किया गया।

गौरतलब है कि Haryana सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए प्रदेशभर में Family ID अलग करवाने के लिए ऑप्शन खोला था। जिससे हजारों परिवारों ने अपनी Family ID को अलग बनवा लिया। यह Portal 2 जुलाई 2024 से सुचारु किया गया। 

Family ID अलग करते समय परिवार पहचान पत्र संख्या और मोबाइल नंबर OTP से अलग की गई। अब 20 अगस्त को Family ID अलग बनवाने के प्रोसेस को बंद कर दिया गया। Portal से अलग करने का ऑप्शन हटा दिया गया।

28,727 नए Rasan Card बने

सरकार ने परिवार पहचान के आधार पर प्रदेशभर में BPL Rasan Card बनाये हुए है। पिछले दिनों Family ID अलग करने के लिए खोले गए ऑप्शन से हिसार जिले में सरकारी डाटा के अनुसार 28 हजार 727 नए Rasan Card बने है। 

BPL परिवारों को खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा तेल, चीनी, गेहूँ और बाजरा सहित अन्य Rasan दिया जाता है। क्रीड विभाग द्वारा Family ID अलग करवाने के लिए नए बिजली Meter की शर्त अनिवार्य की हुई थी, जो चुनाव से पूर्व नागरिकों की सुविधा के लिए परिवार पहचान पत्र अलग करवाने में बिजली मीटर की शर्त हटाकर नई ID बनाई गई।