हरियाणा में BJP ने बुलाई MLA दल की बैठक, राज्य सभा उपचुनाव के लिए किरण चौधरी हो सकती हैं उम्मीदवार 

 

Haryana में Congress MLA Kiran Choudhary ने आज मंगलवार को Vidhansabha सदस्यता से Resign दे दिया है। Vidhansabha अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को उन्होनें अपना Resign भेजा। अध्यक्ष ने उनका Resign मंजूर भी कर लिया है। 

ऐसे में अब Kiran Choudhary 3 सितंबर को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए Candidate हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक वह कल राज्यसभा उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकती हैं। हालांकि BJP ने अभी तक उनके नाम का ऐलान नहीं किया है। 

सूत्रों के मुताबिक BJP जल्द ही राज्यसभा चुनाव के लिए उनके नाम का ऐलान कर सकती है। आज शाम 4 बजे BJP MLA दल की बैठक भी बुलाई गई है। चर्चा है कि इसके बाद Kiran Choudhary के नाम का ऐलान हो सकता है। 

वहीं राज्यसभा MP सुभाष बराला ने कहा  कि सभी MLAों को हमने चंडीगढ़ पहुंचने के लिए कहा है। हमारे सभी MLA चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। कल हम अपने Candidate का Nomination करवाएंगे। राज्यसभा चुनाव के लिए  BJP के पास पूरा बहुमत है। 

बता दें कि राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव होना है। इसके लिए Nomination की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो चुकी है। Candidate 21 अगस्त Nomination फाइल कर सकेंगे। 27 अगस्त को प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। 3 सितंबर को वोटिंग के बाद ही रिजल्ट जारी होगा।