भाजपा की पहली लिस्ट जारी, लिस्ट जारी होते बवाल, समर्थकों ने पार्टी कार्यालय घेरा
Aug 26, 2024, 15:02 IST

mahendra india news, new delhi
जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। सोमवार को जम्मू और कश्मीर चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित किए। इस लिस्ट में 44 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गये हैं। जिसे पार्टी ने वापस ले लिया. जानकारी के अनसाुर बाद में संशोधन के बाद, 15 प्रत्याशी के नाम घोषित किए गए। इसके बाद फिर दूसरी सूची जारी की गई जिसमें सिर्फ एक नेता का नाम था।
इस लिस्ट में यानी कुल 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई। इन नेताओं के नाम लिस्ट में नहीं हैं, उनके समर्थकों ने जम्मू स्थित भाजपा कार्यालय को घेर लिया है. बड़ी संख्या में यहां नाराज पार्टी समर्थक मौजूद हैं।हालांकि हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पहुंची।