सिरसा में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की खंड कार्यकारिणी का गठन इस दिन से होगा, शेड्यूल किया जारी 

जिला प्रधान बंसीलाल झोरड़ ने कहा कि वर्तमान खण्ड कार्यकारिणियों का कार्यकाल पूर्ण होने पर किया जाएगा
 

mahendra india news, new delhi

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ SIRSA की आम सभा की बैठक का आयोजन सिरसा स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 5 अनाज मंडी,SIRSA में किया गया। इस बैठक अध्यक्षता जिला प्रधान बंसीलाल झोरड़ ने की।
जिला प्रधान बंसीलाल झोरड़ ने कहा कि वर्तमान खण्ड कार्यकारिणियों का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत 3 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के बाद खंड कार्यकारिणी के पुनर्गठन बारे चर्चा की गई व व पर्यवेक्षकों की ड्यूटी पर चर्चा व सहमति के बाद पुनर्गठन कार्यक्रम का शैड्यूल जारी किया गया। 


जिला प्रधान बंसीलाल झोरड़  ने बताया कि खंड नाथूसरी चौपटा की खंड कार्यकारिणी का गठन 6 फरवरी 2024 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला नाथूसरी चौपटा में किया जायेगा। खण्ड ओढां की खण्ड कार्यकारिणी का गठन 6 फरवरी 2024 को ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में किया जायेगा। खण्ड बड़ागुढ़ा की खण्ड कार्यकारिणी का गठन 7 फरवरी 2024 को राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला साहुवाला प्रथम में होगा।

 इसी प्रकार खण्ड रानियां की खण्ड कार्यकारिणी का गठन 7 फरवरी 2024 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला नाथोंवाला डेरा में किया जायेगा। खण्ड सिरसा की खण्ड कार्यकारिणी का गठन 8 फरवरी 2024 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला न बर 5 में किया जायेगा। खण्ड डबवाली की खण्ड कार्यकारिणी का गठन 9 फरवरी 2024 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली में किया जायेगा। खण्ड ऐलनाबाद की खण्ड कार्यकारिणी का गठन 12 फरवरी 2024 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद में किया जायेगा।


इन सभी खण्डों में कार्यकारिणी के गठन हेतु सभी पर्यवेक्षक निर्धारित तिथि को ठीक 3 बजे से 3.30 तक पहुंच जाएंगे व सायं 4 बजे गठन की प्रकिया, जिसमें सहमति ना बनने की स्थिति में चुनाव शुरू करवा दिया जायेगा, जो सांय 6 बजे तक चलेगा।


 इस आमसभा की बैठक में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार कासनियां, जिला महासचिव इंद्र जाखड़, कोषाध्यक्ष प्रेम बॉस, सहसचिव सुनील कड़वासरा, खंड प्रधान महावीर न्योल, भगत सिंह न्योल, सरदार कुलविंदर सिंह, सुरेंद्र ढिल्लों, अजमेर जांगड़ा मौजूद रहे।