कागदाना में खंड स्तरीय योग प्रतियोगिता,  योग प्रतियोगिता में सुलोचना प्रथम, संतोष द्वितीय और नीलम रही तीसरी स्थान पर

 
Block level yoga competition in Kagadana, Sulochana first, Santosh second and Neelam third in yoga competition
 

mahendra india news, new delhi
चोपटा। हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में खंड नाथूसरी चोपटा के गांव कागदाना में खंड स्तरीय योग का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्कार योग केंद्र द्वारा संस्कार प्ले स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में 10 वर्ष से 55 वर्ष तक योग प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला अध्यक्ष नंदलाल, उपाध्यक्ष वीरेंद्र नागपाल, विनोद आर्य, सचिव भगवान राम, कोषाध्यक्ष श्रीमती किरण भल्ला की अध्यक्षता में किया गया।  मुख्य अतिथि धर्मपाल गढ़वाल ने योग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। यह जानकारी देते हुए वीरेंद्र नागपाल ने बताया कि 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग लड़कियों में आईना प्रथम, भूमिका द्वितीय, अक्षरा तीसरे स्थान पर रही। च्यवन जाखड़ प्रथम,रोहित द्वितीय और अमन तीसरे स्थान पर रहा। 

14 से 18 आयु वर्ग में लड़कियों में सरीना प्रथम, पूजा द्वितीय, रुखसाना तीसरे स्थान पर रही। लड़कों में मनीष प्रथम, साहिल द्वितीय, अंकित तीसरे स्थान पर रहा। 18 से 28 आयु वर्ग लड़कियों में मोनिका प्रथम, सुदेश द्वितीय, ममता तीसरे स्थान पर रही।  जबकि लड़कों में आशीष प्रथम, नवीन द्वितीय, गोविंद तीसरे स्थान पर रहा। 28 से 35 वर्ष लड़कों में भूरा सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। 35 से 45 वर्ष की महिलाओं में सुलोचना प्रथम, संतोष द्वितीय, नीलम तीसरे स्थान पर रही। 45 से 55 वर्ष महिला में पुष्पा प्रथम, रोशनी द्वितीय, नारायणी तीसरे स्थान पर रही।