अली मोहम्मद में खंड स्तरीय युवा संसद का आयोजन: ने दिखाई लोकतंत्र की झलक
mahendra india news, new delhi
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अली मोहम्मद में खंड स्तरीय युवा संसद का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने संसद की कार्यवाही को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर लोकतंत्र की समझ और मंच पर प्रस्तुति दोनों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
विद्यालय के प्राचार्य भूप सिंह सिहाग ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने संसद की कार्यवाही का शानदार प्रदर्शन किया। सिहाग ने कहा की समाज की प्रगति के लिए बेहतर सवाद, कौशल, विकसित करने के लिए युवा संसद का आयोजन करना विभाग का सराहनीय पहल है। इसके माध्यम से युवाओं को लोकतांत्रिक परंपरा से परिचित कराया जा सकता है। इस तरह की प्रतियोगिता से युवा बेहतर भाषण, नेतृत्व कौशल, लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ और राजनीतिक मुद्दों के बारे मे जानकारी मिलती रहती है। जिससे विद्यार्थियों के सामाजिक ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को इस भूमिका के लिए राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक सतपाल पारीक द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया था। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के तौर पर प्राध्यापक जगदीश बराच व प्राध्यापक हेमराज ने अवलोकन किया ।
कार्यक्रम में कक्षा नवमी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया । युवा संसद में देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई । जिसमे विशेष रूप से पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा को बढ़ावा देना, रेलवे का विस्तारीकरण, आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी कम करना, शिक्षा में आईआईटी व चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देना जैसे प्रश्नों पर चर्चा की गई। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में विपक्ष ने बिहार में मतदाता पुनः निरीक्षण मे (एस आई आर )मुद्दे को उठाया गया। युवा संसद में सत्ता पक्ष की तरफ से रेखा ने प्रधानमंत्री, कोमल ने गृहमंत्री, दीपक ने रक्षा मंत्री, अंकित ने कृषि मंत्री आरती ने शिक्षा मंत्री, प्रियंका ने रेल मंत्री की भूमिका, निभाई तथा विपक्ष की तरफ से ज्योति ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त प्रिया , रिया, अंजली , लोकेश , सन्ना, प्रियंका, संजय तथा मुस्कान सक्रिय सांसदों की भूमिका में नजर आए। रोहिल कुमार ने लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका बखुबी रूप से निभाई। इस अवसर पर सरपंच गूगन राम एसएमसी प्रधान सरवन कुमार, नेकीराम, कालुदास, रूली राम ,राधा कृष्ण, मोनिका, प्रियंका व विद्यालय के स्टाफ सदस्य वीरपाल कौर, ममता रानी, शिपरा, कुलदीप सिंह, मनदीप सिंह सुरेश शर्मा सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।