गांव नाथूसरी कलां में रक्तदान शिविर आयोजित : रक्तदान सबसे बड़ा दान : डा. भूप सिंह 

 
mahendra india news, new delhi

चौपटा क्षेत्र के गांव नाथूसरी कलां में स्थित अंबेडकर भवन में स्वर्गीय मनी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय सुल्तान कासनियां नाथुसरी कलां की याद में वीरवार को चौथा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में वरदान चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम ने 104 यूनिट रक्तएकत्रित किया। इस रक्तदान शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए डॉक्टर भूप सिंह कासनियंा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान से हम किसी अमूल्य जिंदगी को बचा सकते हैं। इसलिए हमें स्वस्थ रहने के लिए समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। 


रक्तदान शिविर के आयोजक डॉक्टर मोहनलाल कासनिया ने बताया कि यह रक्तदान शिविर मेरी माता स्वर्गीय मनी देवी जी की यादगार में लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में वरदान चैरिटेबल ब्लड सेंटर की ओर से आए डॉक्टरो ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर वरदान चैरिटेबल ब्लड बैंक से रामभगत श्योराण,  डॉक्टर मनोज कुमार लाईफ लाईन लैब चौपटा, कासनियां मेडिकल हाल से राकेश कुमार, मास्टर हरपाल सिंह, राजेंद्र जांगड़ा, मास्टर बंसीलाल छिपा, प्रमोद कासनिया, मा. हरपाल, जगदीश कासनिया, वेद जांगड़ा, सतीश कासनीया, सुरेश शर्मा, अनिल कासनियां, वीरेंद्र कासनिया  सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।