बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना ने बदला गरीब परिवारों का जीवन: बलवंत शैली

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत देने के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजसेवी बलवंत शैली ने कहा कि सरकार आमजन की सभी योजनाओं को धरातल पर ला रही है। इनमें से एक है बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, जिसके तहत 2020 के स्लम सर्वे से पता चलता है कि लोगों को आवास योजना के तहत राहत मिल रही है और गरीबों के बीपीएल परिवारों के जो मकान टूटे हुए हैं,

मरम्मत लायक हैं, काफी पुराने हो चुके हैं, जिनके पास ठीक करवाने के लिए आमदनी नहीं है, आर्थिक तौर से कमजोर लोग हैं, उनके लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी जो लगातार गरीबों के हित के लिए अनेक योजनाएं ला रहे हैं, उनमें से अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना बहुत महत्वपूर्ण है, जो बहुत लाभकारी है और इसमें 80000 पर बीपीएल परिवार को मकान की मरम्मत करने के लिए मिलते हैं।

इस योजना से बड़ी संख्या में लोग अब कच्चे घरों से निकलकर पक्के और सुरक्षित आवासों में रह रहे हैं। वे लगातार प्रदेशभर में लोगों से संपर्क साधकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान भी कर रहे हैं। शैली ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की इस योजना ने लोगों के जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार आमजन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लेकर आ रही है, जिससे लाखों लोग लाभांवित होंगे।