हरियाणा में तेजधार हथियार से भाई की हत्या, छोटी दीपावली की रात्रि की घटना 

 
Brother murdered with sharp-edged weapon in Haryana, incident occurred on the night of Chhoti Diwali
 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में रोहतक जिले से हैं। जहां पर कस्बे में खरखौदा मार्ग पर छोटी दीपावली की भाई ने भाई की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार आरोपित ने अपने चाचा के लड़के प्रदीप पर तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हमलावर पवन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

मृतक प्रदीप के भाई संदीप पुत्र सुनील वॉर्ड 2 निवासी ने बताया कि रविवार की रात्रि साढ़े 9 बजे सभी घर पर थे। प्रदीप घर से ताऊ के लड़के पवन के पास जाने की बात कह कर गया हुआ था। देर रात्रि दस बजे के बाद जेसीबी चालक अनित ने घटना के बारे में जानकारी दी। अनित ने बताया कि पवन और प्रदीप में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। इसके बाद पवन ने तेजधार हथियार से वार कर प्रदीप उर्फ बिट्टू को घायल कर दिया।  

इस घटना के बाद जब मौके पर पहुंचे तो उसका भाई प्लॉट में खून से लथपथ पड़ा था। तभी परिजन उसको निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। इसके बाद घायल को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकोंं ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानाकारी के अनुसार पवन और प्रदीप दोनों परिवार मिट्टी डालने का काम करते हैं। पवन व प्रदीप रविवार को वे रेलवे पुल खरखौदा मार्ग पर बने अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, इसके बाद पवन ने प्रदीप पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इसके बाद जांच शुरू कर दी है।